
रिपोर्टर ✒️ सुचित कुमार मरावी
करगीरोड-कोटा । मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के 1500 साल पूरे होने पर इस बार हिंदुस्तान सहित पूरी दुनिया में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है,जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के बीच शुक्रवार की सुबह मौसम के खुलते ही कोटा-मुस्लिम समाज के मौजूदा मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों ने जुलुस की तैयारी शुरू कर दी सुबह 10 बजे जुलूसे- मोहम्मदी मस्जिद कंपाउंड से मेन रोड के चौंक-चौराहों से नगर भ्रमण के लिए निकाली गई।


मुस्लिम-समाज के युवाओं ने निकाली बाइक रैली:–
इस बीच पैदल जुलूस के एक दिन पूर्व कोटा मुस्लिम-जमात के नवजवानों के द्वारा गुरुवार 04 सितम्बर शाम को मोहम्मद जावेद खान की अगुवाई में बाइक रैली निकाली गई,जिसमें की एक मोडीफाई वाहन में मोहम्मद साहब के रोजे मुबारक को लाइट डेकोरेशन के साथ सजाकर वाहन में इस्लामिक हरे लाल नीले झंडो के साथ भारत के राष्ट्रीय-ध्वज तिरंगे के साथ बाइक रैली में शामिल किया गया,जो कि कोटा नगर के मेन रोड के चौंक चौराहों से गुजरते हुए जय स्तंभ नाका चौंक, मौहारखार, राममंदिर पड़ावपारा, तहसील, डाकबंगला, रेलवे स्टेशन होते हुए मस्जिदपारा में समाप्त कर दी गई, बाइक रैली में मुस्लिम-समाज के युवा वर्ग काफी संख्या में शामिल हुए।

जुलूसे-मोहम्मदी में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए मुस्लिम समाज के लोग:–
कोटा-नगर सहित कोटा से जुड़े ग्रामीण इलाके के मुस्लिम समुदाय के लोग भारी संख्या में मुस्लिम मौहम्मद-साहब के जन्मदिवस के अवसर पर निकलने वाले जुलुसे मोहम्मदी में शामिल हुए जुलूस मस्जिद कंपाउंड से मेन रोड से निकलकर चंडी माता चौंक, बस स्टेंड, महाशक्ति चौंक,जय स्तंभ नाका चौंक, से मौहारखार पंहुची, मौहरखार से वापस जय स्तंभ चौंक होते हुए वापस उसी रास्ते से होते हुए मस्जिद कंपाउंड में जाकर जुलूस का समापन हो गया,जुलूस के रास्ते में मुस्लिम-समाज के लोगो द्वारा खाने पीने के मीठे नमकीन पकवान फल फ्रूट बिस्किट लंगर पानी की व्यवस्था बनाई गई थी, जिसको समाज के लोगो ने खासकर छोटे बड़े-बच्चे नवजवान बड़े बुजुर्गों द्वारा सिन्नी (प्रसाद) के रूप में ग्रहण लिया गया।