
रिपोर्टर ✒️ सुचित कुमार मरावी


तरखपुर । गोंडवाना गोंड महासभा तरखपुर के तत्वावधान में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्र के गोंड समाज के शिक्षकों और शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जाएगा।
समारोह के मुख्य आयोजक गोंडवाना गोंड महासभा तरखपुर के पदाधिकारी व सदस्य हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री जगन्नाथ प्रसाद धुव (अध्यक्ष, गोंड महासभा तरखपुर) उपस्थित रहेंगे। उपाध्यक्ष राकेश कुमार नेताम, सायाराम धुव, एम.आर.पोर्ते, भीष्म सिंह चेचाम तथा अन्य पदाधिकारी और सदस्य कार्यक्रम की व्यवस्था संभाल रहे हैं।

समारोह के संरक्षक जगन्नाथ नेताम, देवीलाल नागेश, कंरमू सिंह रतन हैं।
विशिष्ट अतिथि में समाक पोर्ते, महासचिव जनार्दन धुव, भरत लाल मारावी, भंवर सिंह छेदई आदि प्रमुख रूप से शामिल होंगे।
कोषाध्यक्ष भरत र्सिंह मरकाम व सह-कोषाध्यक्ष हरिशंकर नेताम भी मौजूद रहेंगे।
महामंत्री रामनाथ पोर्ते, मंगल सिंह मरावी तथा प्रवक्ता शीतल मरावी, सुरित राम पोर्ते, सावतराम नेताम रहेंगे।
प्रचार मंत्री एवं संयोजक दल में स्वराज मरावी, नरेश मरकाम, झाड़ूलाल धुव, गेदराम मरावी, राम सिंह मरावी, कुमार मरकाम, अवनी कुमार मरावी, उमेश धुव सहित अनेक पदाधिकारी शामिल हैं।
सामाजिक उत्थान और समाजहित के कार्यों के लिए सक्रिय गोंड समाज के पदाधिकारी इस अवसर को विशेष मानते हुए शिक्षकों को उनके योगदान के प्रति सम्मान प्रकट करेंगे।
कार्यक्रम का समय व स्थान
यह आयोजन आज 07 सितंबर 2025, रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक गोंडवाना भवन, तरखपुर थाना के पास में आयोजित किया जाएगा।
समाज के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं आमजन से कार्यक्रम में शामिल होकर शिक्षकों का उत्साहवर्धन करने की अपील की गई है
