
रिपोर्टर ✒️ सूचित कुमार मरावी
बिलासपुर। ग्राम शांतिपुर (धूमा) में आत्महत्या कर फांसी लगाने वाले युवक आशीष खांडे की सात–आठ दिन पुरानी लाश पेड़ से लटकी मिली। लाश पूरी तरह सड़ चुकी थी और दुर्गंध के कारण ग्रामीण वहां ठहर नहीं पा रहे थे।
घटना की जानकारी मिलते ही सरपंच ने जूनापारा चौकी पुलिस को सूचना दी। तत्काल चौकी प्रभारी संजीव ठाकुर के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक प्रवीण पाण्डेय और आरक्षक अंजय कौशिक ने मौके पर पहुंचकर रातभर दूषित वातावरण में रहकर बॉडी की सुरक्षा की।
रात अधिक होने और दुर्गम रास्ते की वजह से पोस्टमॉर्टम संभव नहीं था। सुबह 9 बजे ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. गंगाराम बरेठ अपनी टीम के साथ पहुंचे। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शव को फंदे से उतारकर मौके पर ही पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही पूरी की गई और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने जिस मानवीय धर्म का पालन किया, उसकी ग्रामीणों ने सराहना की।
