पाली महोत्सव से कोरबा को मिल रही अलग पहचान: कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन

रायपुर । प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग व श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में महाशिवरात्रि पर्व पर पाली में आयोजित दो दिवसीय पाली महोत्सव का समापन  समारोह आयोजित हुआ। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पाली महोत्सव कोरबा वासियो के लिए गौरव की बात है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पाली देवाधिदेव भगवान शिव व महिषासुर मर्दिनी की नगरी है। जिसका अपना ऐतिहासिक महत्व है। तीज, त्यौहार, मड़ई, मेला, सुआ, ददरिया ये  हमारी संस्कृति की पहचान है,  इसकी रक्षा की जिम्मेदारी हम सबकी है।

कैबिनट मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि पाली महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम में बॉलीवुड, छालीवुड सहित स्थानीय कलाकारों द्वारा अपनी कला संस्कृति का शानदार प्रस्तुति दी। जिसका हम सभी ने भरपूर आनंद लिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य स्थानीय कला संस्कृति को बढ़ावा देना, स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना एवं मंच के माध्यम से आमजनों का मनोरंजन करना है। जिला प्रशासन द्वारा महोत्सव का बहुत अच्छा आयोजन किया गया है। आगे भी प्रशासन द्वारा इस प्रकार का आयोजन किया जाता रहेगा। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि प्रदेश सरकार के गठन के साथ ही मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का विकास तेजी से किया जा रहा है। अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन लाभान्वित हो रहे हैं। किसानों के परिश्रम को सम्मान देते हुए उनके उपज को 3100 रुपए प्रति क्विंटल एवं 21 क्विन्टल प्रति एकड़ की दर से खरीदी की गई है। इसी प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में आगे भी निरंतर कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पाली में भी क्षेत्रवासियों की मांग को ध्यान में रखकर अनेक विकास कार्याे की स्वीकृति प्रदान की गई है। यहां के प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थल की व्यवस्थित विकास हेतु कार्य योजना तैयार कर डीएमएफ के आने वाली बैठक में अनुमोदन कर कार्य की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार आगे भी विकास कार्य निरंतर जारी रहेगा। श्री देवांगन ने गरिमामय कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
समापन समरोह को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री वसंत ने सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पाली की शिव मंदिर की गरिमा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। क्षेत्र के विकास के सम्बंध में आने वाली बैठक में चर्चा कर ऐतिहासिक महत्व के स्थलों का व्यवस्थित ढंग से विकास किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के आपसी समन्वय से  विकास कार्याे में तेजी आएगी । आभार प्रदर्शन जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश नाग ने किया।

समारोह को विधायक पाली तानाखार तुलेश्वर मरकाम, विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल,नवनिर्वाचित महापौर कोरबा श्रीमती संजू देवी राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सम्बोधित किया एवं सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का आनंद लेने का आग्रह किया।

इस दौरान जिले में पर्यटन को  बढ़ावा देने के लिए पाली महोत्सव के अंतर्गत आयोजित विडियोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को  पुरस्कृत किया गया। जिसके अंतर्गत प्रथम पुरस्कार पाली के रितिक कुमार पटेल,  द्वितीय स्थान आईटीआई रामपुर कोरबा के विवेक कुमार यादव , तृतीय स्थान पाली  के किसन कुमार मरकाम  ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को मंच से अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पाली अजय जायसवाल, सरपंच श्रीमती गिरजा सत्यनारायण पैकरा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं भारी संख्या में आमनागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों सहित अधिकारियों ने कलाकारों की प्रस्तुति का आनंद लिया। जिला प्रशासन द्वारा कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
बॉलीवुड के मशहूर गायक शान की सुरीली आवाज ने बांधा समा
शान की गीतों पर जनकर झूमे दर्शक
लोकप्रिय छत्तीसगढ़ी गायक दिलीप षड़ंगी ने दी मनमोहक प्रस्तुति

पाली महोत्सव के समापन अवसर पर बॉलीवुड के मशहूर गायक शान के गीतों ने समा बांधा, उनके  गीतों पर दर्शक जमकर झूमे, शान की सुरीली आवाज ने दर्शकों का मन मोह लिया और दर्शक उनके गीतों में खूब नाचे। शान ने मैं हूँ डॉन गाने के साथ मंच पर प्रवेश किया। दर्शकों से रूबरू होते हुए उन्होंने भगवान शिव की वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। लोकप्रिय छत्तीसगढ़ी गीत छूनुर छुनुर पैरी बाजे.. गीत से उन्होंने पाली के लोगों समन्वय बनाया। चार कदम बस चार कदम चल दो ना साथ मेरे, चांद सिफारिश जो करता हमारी,.. हे शोना हे शोना,. दिवानगी दिवानगी,. ओम शांति ओम, दिल ने तुमको चुन लिया है,..तन्हा दिल तन्हा सफर,. जैसे अनेक लोकप्रिय गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। शान के सुरीली आवाज सुनकर दर्शक खुद को झूमने से नही रोक सके और सभी दर्शक झूमने लगे।

Jay Johar

The News Related To The News Engaged In The Jay Johar Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Related Posts

कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का अंत, पुलिस मुठभेड़ में ढेर

रायपुर (छत्तीसगढ़)/पलामू (झारखंड) । झारखंड और छत्तीसगढ़ के व्यापारियों, बिल्डरों और कोल कारोबारियों में दहशत का पर्याय बन चुके कुख्यात गैंगस्टर अमन साव उर्फ अमन साहू को मंगलवार सुबह झारखंड…

मुख्य सूचना आयुक्त के चयन की अंतिम परीक्षा 26 मार्च को, राज्य के मुख्य सचिव सहित 33 दिग्गज मैदान में

रायपुर । छत्तीसगढ़ में राज्य मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) के चयन के लिए अब अंतिम प्रक्रिया 26 मार्च को पूरी की जाएगी, जब 33 फाइनलिस्ट उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

तेजतर्रार और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अप्रोच वाले SP रजनेश सिंह की सख्त रणनीति — फौलादी सुरक्षा के आगे उपद्रवी पस्त, बिलासपुर में सौहार्दपूर्ण रही होली

तेजतर्रार और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अप्रोच वाले SP रजनेश सिंह की सख्त रणनीति — फौलादी सुरक्षा के आगे उपद्रवी पस्त, बिलासपुर में सौहार्दपूर्ण रही होली

छत्तीसगढ़: भिलाई में पशु क्रूरता के विरोध में पत्रकार पर शिक्षक का हमला… चौकी में FIR दर्ज, गिरफ्तारी का इंतजार

छत्तीसगढ़: भिलाई में पशु क्रूरता के विरोध में पत्रकार पर शिक्षक का हमला… चौकी में FIR दर्ज, गिरफ्तारी का इंतजार

कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का अंत, पुलिस मुठभेड़ में ढेर

कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का अंत, पुलिस मुठभेड़ में ढेर

मुख्य सूचना आयुक्त के चयन की अंतिम परीक्षा 26 मार्च को, राज्य के मुख्य सचिव सहित 33 दिग्गज मैदान में

मुख्य सूचना आयुक्त के चयन की अंतिम परीक्षा 26 मार्च को, राज्य के मुख्य सचिव सहित 33 दिग्गज मैदान में