ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मनरेगा की है महत्वपूर्ण भूमिका— मुख्यमंत्री श्री साय

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज छत्तीसगढ़ ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद की बैठक विधानसभा परिसर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में मनरेगा कार्यों को सर्वोच्च गुणवत्ता और निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि अधिकतम ग्रामीण परिवारों को इस योजना का लाभ मिल सके।

मुख्यमंत्री श्री साय ने विशेष रूप से गांवों में धरसा पहुंच मार्ग निर्माण और अमृत सरोवर परियोजनाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए, जिससे ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूती मिले और जल संरक्षण को बढ़ावा मिले।

मुख्यमंत्री श्री साय ने बैठक में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य केवल रोजगार देना नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों को आत्मनिर्भर बनाना है। मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं को दीर्घकालिक दृष्टिकोण से लागू किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए, ताकि यह योजना गरीबों के सशक्तिकरण में एक मजबूत आधार बने। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मनरेगा को अन्य योजनाओं से जोड़कर ग्रामीण विकास की गति तेज करने पर जोर दिया जा रहा है।

राज्य में मनरेगा के प्रभावशाली क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा

बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 की प्रगति, लेबर बजट 2025-26, योजना के प्रमुख इंडिकेटर्स और अभिसरण (कॉन्वर्जेंस) मॉडल पर गहन समीक्षा की गई। वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।

मनरेगा आयुक्त श्री रजत बंसल ने जानकारी दी कि प्रदेश में कुल 38.52 लाख पंजीकृत परिवारों में से 24.89 लाख परिवारों को रोजगार प्रदान किया गया है।अमृत सरोवर योजना के तहत 2,902 जलाशयों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से 1,095 स्वीकृत हो चुके हैं, 299 पूर्ण हो चुके हैं, और 472 पर कार्य प्रगति पर है।

बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव और  विजय शर्मा, मुख्य सचिव  अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव  सुबोध सिंह, प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसवराजू एस, पी. दयानंद, राहुल भगत, मनरेगा आयुक्त रजत बंसल एवं छत्तीसगढ़ ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद के सदस्यगण उपस्थित थे।

Jay Johar

The News Related To The News Engaged In The Jay Johar Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Related Posts

कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का अंत, पुलिस मुठभेड़ में ढेर

रायपुर (छत्तीसगढ़)/पलामू (झारखंड) । झारखंड और छत्तीसगढ़ के व्यापारियों, बिल्डरों और कोल कारोबारियों में दहशत का पर्याय बन चुके कुख्यात गैंगस्टर अमन साव उर्फ अमन साहू को मंगलवार सुबह झारखंड…

मुख्य सूचना आयुक्त के चयन की अंतिम परीक्षा 26 मार्च को, राज्य के मुख्य सचिव सहित 33 दिग्गज मैदान में

रायपुर । छत्तीसगढ़ में राज्य मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) के चयन के लिए अब अंतिम प्रक्रिया 26 मार्च को पूरी की जाएगी, जब 33 फाइनलिस्ट उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

छत्तीसगढ़: भिलाई में पशु क्रूरता के विरोध में पत्रकार पर शिक्षक का हमला… चौकी में FIR दर्ज, गिरफ्तारी का इंतजार

छत्तीसगढ़: भिलाई में पशु क्रूरता के विरोध में पत्रकार पर शिक्षक का हमला… चौकी में FIR दर्ज, गिरफ्तारी का इंतजार

कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का अंत, पुलिस मुठभेड़ में ढेर

कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का अंत, पुलिस मुठभेड़ में ढेर

मुख्य सूचना आयुक्त के चयन की अंतिम परीक्षा 26 मार्च को, राज्य के मुख्य सचिव सहित 33 दिग्गज मैदान में

मुख्य सूचना आयुक्त के चयन की अंतिम परीक्षा 26 मार्च को, राज्य के मुख्य सचिव सहित 33 दिग्गज मैदान में

उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार।

उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार।

विष्णु देव साय के सुशासन वाला बजट प्रदेश को बनाएगा विकसित राज्य: रत्नावली कौशल

विष्णु देव साय के सुशासन वाला बजट प्रदेश को बनाएगा विकसित राज्य: रत्नावली कौशल

पूर्व मंत्री मोहम्मद बशीर खान की बहु आयशा ने नगर पालिका उपाध्यक्ष के लिए पेश की अपनी दावेदारी

पूर्व मंत्री मोहम्मद बशीर खान की बहु आयशा ने नगर पालिका उपाध्यक्ष के लिए पेश की अपनी दावेदारी