
मुंगेली । मुंगेली जिले के सेतगंगा में साप्ताहिक आम बाजार की नीलामी प्रक्रिया रद्द कर दी गई है। यह नीलामी प्रक्रिया 16 मार्च को ग्राम पंचायत सेतगंगा मुंगेली कार्यालय में हुई थी। नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कोई भी प्रतिभागी निर्धारित समय पर नहीं पहुंचा, जिसके कारण नीलामी प्रक्रिया लगभग 1 बजे शुरू हुई। इसमें स्थानीय लोगों ने बाजार ठेका नीलामी प्रक्रिया में भाग लिया।

ग्राम पंचायत की सरकारी बोली तीन लाख तीस हजार रुपये नगद राशि तय की गई थी। नीलामी में भाग लेने वाले लोग अमानत राशि पचास हजार रुपये नगद राशि जमा कर बोली में भाग ले सकते थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों के बीच आपसी तालमेल नहीं होने के कारण नीलामी प्रक्रिया रद्द की गई।