24 टीमों के 360 खिलाड़ी दिखाएंगे साल्ही के मैदान में अपना जौहर,पीसीबी ट्रॉफी सहित दी जाएगी विजेता टीम को 31000 तथा उपविजेता टीम को 21000 का नगद पुरस्कार

उदयपुर । सरगुजा जिले के उदयपुर प्रखण्ड में फुटबॉल प्रेमियों के लिए रोमांच और उत्साह से भरपूर पीसीबी ट्रॉफी अंतर्रग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल)के सामाजिक सरोकारों के तहत परसा कोयला खदान (पीसीबी) के नाम पर ग्राम साल्ही के मैदान में 1 मार्च 2025 तक चलने वाले इस फूटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्राम तारा की नव नियुक्त सरपंच श्रीमती संपत्तियां देवी ने किया।

इस टूर्नामेंट में स्थानीय के साथ साथ कोरबा और सूरजपुर जिलों की कुल 24 टीमों के 360 खिलाड़ीयों के मध्य कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे। खेल और खेल भावना से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में पाँच दिनों तक शाम 5 बजे से तीन पेशेवर रैफरीयों, संतोष कुमार श्रीवास्तव, योगेंद्र सिंह उइके और राजेंद्र सिंह मरकाम के मार्गदर्शन और नेतृत्व में दर्शक उच्च स्तरीय फुटबॉल का आनंद लेंगे। संतोष कुमार श्रीवास्तव, जो 1994 में संतोष ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश से बतौर गोलकीपर खेल चुके हैं, और गुजरात में शारीरिक शिक्षा शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, उन्होंने अपने अनुभव से टूर्नामेंट को बेहतर दिशा दी। वे 2007 और 2009 में सुब्रतो मुखर्जी कप में अंडर-14 और अंडर-17 राष्ट्रीय टीम के कोच भी रह चुके हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 1 मार्च को खेला जाएगा, जिसमें दो सर्वश्रेष्ठ टीमें पीसीबी ट्रॉफी के खिताब के लिए भिड़ेंगी। विजेता टीम को 31000 तथा उपविजेता टीम को 21000 का नगद पुरस्कार सहित पीसीबी ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा।



पीसीबी ट्रॉफी अंतर्रग्रामीण फूटबॉल टूर्नामेंट की आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह पोर्ते, सचिव आनंद सिंह श्याम, उपाध्यक्ष बजरंग उईके, कोषाध्यक्ष उज्जैन पोर्ते, संरक्षक पन्ने सिंह उईके तथा अन्य सदस्यगण में मिथुन पोर्ते, गंगा श्याम, सुमान उईके, कुलदीप कुसरो, मन्नू पोर्ते, उमेश पोर्ते, चंदन सिंह पोर्ते, अनुज कुसरो इत्यादि के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा।

वहीं ग्राम सरपंच श्रीमती संपत्तियां देवी ने टूर्नामेंट उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह आयोजन न केवल क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है, बल्कि युवाओं को खेल संस्कृति से जोड़ने की दिशा में एक बेहतरीन पहल भी है।” उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने और अपने प्रदर्शन से खेल प्रेमियों का दिल जीतने के लिए प्रेरित किया। विशेष अतिथि के तौर पर ग्राम साल्ही के नवल साय, अदाणी इन्टरप्राइसेस लिमिटेड से वरिष्ठ अधिकारी श्री राम द्विवेदी, श्री राजीव रंजन द्विवेदी, श्री राजकुमार पांडे, अदाणी फाउंडेशन से श्री अशोक पंडा व उनकी टीम सहित ग्रामवासी मौजूद थे।

उद्घाटन के पश्चात खेले गए तीन मुकाबले में छह टीमों ने दिखाया अपना शानदार खेल

फुटबॉल प्रेमियों के लिए आज का मुकाबला बेहद रोमांचक भरा रहा, क्योंकि पीसीबी ट्रॉफी के तहत खेले गए तीन कड़े मुकाबलों में साल्ही, परसा और चंदननगर की टीमें विजयी रहीं। मैदान पर खिलाड़ियों के जोश, दर्शकों की तालियों और निर्णायक पलों ने टूर्नामेंट को यादगार बना दिया। मैच रेफरी संतोष कुमार श्रीवास्तव, योगेंद्र सिंह उइके और राजेंद्र सिंह मरकाम ने अपनी सूझबूझ और अनुभव से इस टूर्नामेंट को सफल और निष्पक्ष रूप से संचालित करने में अपनी अहम भूमिका निभाई।, जिससे खिलाड़ियों को बेहतरीन मार्गदर्शन मिला।



मंगलवार को खले गए तीन मुकाबलों में.. 

पहला मुकाबला साल्ही बनाम कवलगिरी के बीच खेला गया जिसमें साल्ही की टीम ने 3-2 से शानदार जीत दर्ज की। साल्ही के लिए आनंद, अर्जुन और उज्जेन सिंह ने एक-एक गोल कर टीम को जीत दिलाई। वहीं दूसरा मैच लक्ष्मीपुर बनाम परसा मध्य हुआ जो कि बेहद संघर्षपूर्ण रहा। निर्धारित समय तक कोई निर्णायक बढ़त नहीं बनने के कारण मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा, जहां परसा की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की और अगले दौर में प्रवेश किया। जबकि तीसरा मुकाबला चंदननगर बनाम बगदर्री की बीच आयोजित हुआ इसमें भी निर्धारित समय तक दोनों टीमों के द्वारा एक भी गोल न किए जाने की वजह से पेनल्टी शूटआउट से ही फैसला हुआ जहां चंदननगर ने 1-0 से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपनी मजबूती साबित की।

बुधवार को सपकरा बनाम वृंदावन, चंदननगर बनाम खम्हरिया, मोरगा बनाम साल्ही और घाटबर्रा बनाम परसा के बीच खेले जाएंगे कुल चार मुकाबले। 

आरआरवीयूएनएल द्वारा क्षेत्र में ढांचागत विकास की श्रृंखला के तहत खदान के पास स्थित 14 गांवों की बड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूलों की मरम्मत, बाला पेंटिंग, अतिरिक्त कक्षाओं और पक्के शौचालयों का निर्माण, गांवों में सड़कों का निर्माण, यात्री प्रतीक्षालयों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण जैसे कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही, पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए 450 हेक्टेयर से अधिक खनन क्षेत्र में 14 लाख से ज्यादा पेड़ लगाए गए हैं।


मैच        टीम                    स्कोरबोर्ड

1        ।     साल्ही                     3
                 कवलगिरी               2

2            लक्ष्मीपुर                 0
                परसा                     2

  3           चंदननगर               1
               बगदर्री                   0