
लोरमी/मुंगेली । बोड़तराकला जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार सारिका मोहित जाटवर ने घोषणा पत्र जारी किया है जिसमें पूर्व समय में खाम्ही में लगने वाला मेला पुनः स्थापित करने, तालाब का सौंदर्यीकरण करने, बोड़तराकला में कार्यालय स्थापित करने के साथ ही प्रत्येक माह की 15 तारीख को जनसुनवाई/चौपाल लगाने जैसे कई अहम मुद्दों को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया है।
उक्त घोषणा पत्र को सारिका मोहित जाटवर ने अपना वादा पत्र बताते हुए कहा है कि हमारे द्वारा घोषणा पत्र में जितनी भी बातों का उल्लेख किया गया है उन सभी कामों को कराने के लिए हम वचनबद्ध है। चुनाव जीतने के तुरंत बाद से ही यह सारे काम हमारी प्राथमिकताओं में शामिल रहेंगे।

पूरा क्षेत्र हमारा परिवार है
चर्चा के दौरान श्रीमती जाटवर ने बताया कि बोड़तराकला क्षेत्र में कुल 49 गांव शामिल हैं, वहां के रहनेवाले सभी लोग हमारे परिवार के ही सदस्य है उनके सुख दुख में हम लोग हमेशा उपलब्ध रहेंगे। जिस तरह परिस्थिति चाहे कैसी भी हो परिवार के सदस्य साथ साथ होते हैं वैसे ही हम भी परिवार की तरह साथ रहेंगे।
पढिये घोषणा पत्र ……
