मुख्य सूचना आयुक्त के चयन की अंतिम परीक्षा 26 मार्च को, राज्य के मुख्य सचिव सहित 33 दिग्गज मैदान में

रायपुर । छत्तीसगढ़ में राज्य मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) के चयन के लिए अब अंतिम प्रक्रिया 26 मार्च को पूरी की जाएगी, जब 33 फाइनलिस्ट उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि इस प्रक्रिया में शामिल होने वाले मुख्य सचिव (Chief Secretary) अमिताभ जैन का इंटरव्यू खुद एसीएस (Additional Chief Secretary) मनोज कुमार पिंगुआ की अध्यक्षता वाली सर्च कमेटी द्वारा लिया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया में पूर्व डीजीपी (Director General of Police) अशोक जुनेजा, पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी, पूर्व आईएएस अधिकारी अमृत खलको, पूर्व राज्य सूचना आयुक्त धनवेंद्र जायसवाल, आलोक चंद्रवंशी सहित प्रशासनिक और पुलिस सेवा के कई दिग्गज शामिल हैं।

तीन शिफ्ट में होंगे इंटरव्यू, 33 दावेदारों के भाग्य का फैसला उसी दिन संभव

सूत्रों के मुताबिक, 26 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम 5:30 बजे तक तीन अलग-अलग शिफ्ट में इंटरव्यू प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। चयन के इस अहम चरण के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित सर्च कमेटी ने 5 मार्च को हुई बैठक में 33 पात्र आवेदकों के नाम को इंटरव्यू के लिए स्वीकृत किया था। कमेटी की अध्यक्षता कर रहे हैं एसीएस (गृह) मनोज कुमार पिंगुआ, जबकि सदस्य के रूप में निहारिका बारिक, सोनमणि बोरा और अविनाश चंपावत शामिल हैं।

मुख्य सचिव का इंटरव्यू ACS की अध्यक्षता वाली कमेटी लेगी, चर्चा का विषय बना

इस चयन प्रक्रिया का सबसे बड़ा रोचक पहलू यह है कि राज्य के मौजूदा मुख्य सचिव अमिताभ जैन, जो कि राज्य प्रशासन का शीर्ष चेहरा हैं, का इंटरव्यू एसीएस की अध्यक्षता वाली सर्च कमेटी द्वारा लिया जाएगा। राज्य के वरिष्ठ नौकरशाहों और पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है। आमतौर पर मुख्य सचिव किसी भी चयन प्रक्रिया के संचालनकर्ता होते हैं, लेकिन इस बार वह स्वयं आवेदक हैं और सामान्य पैनल के समक्ष इंटरव्यू देने पहुंचेंगे।

तीन चरणों में हुआ आवेदन, 209 में से 114 आवेदनों की हुई स्क्रूटनी

जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार ने तीन चरणों में आवेदन आमंत्रित किए थे। पहला विज्ञापन 5 सितंबर 2022 को जारी किया गया जिसमें 94 आवेदन, दूसरा विज्ञापन 7 फरवरी 2024 को जारी किया गया जिसमें 58 आवेदन, और तीसरा विज्ञापन 29 नवंबर 2024 को जारी किया गया जिसमें 57 आवेदन प्राप्त हुए। इस प्रकार कुल 209 आवेदन दर्ज किए गए।

हालांकि स्क्रूटनी के दौरान पाया गया कि ये 209 आवेदन 155 आवेदकों द्वारा प्रस्तुत किए गए थे, जिसमें से 114 आवेदन मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए थे। 5 मार्च को हुई सर्च कमेटी की बैठक में 33 पात्र आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाने का निर्णय लिया गया।

कौन होंगे अगले मुख्य सूचना आयुक्त? फैसला 26 मार्च को संभव

चयन प्रक्रिया के नियमों के अनुसार, 30 साल या उससे अधिक अनुभव रखने वाले आवेदकों को ही इंटरव्यू के लिए पात्र माना गया। लॉ, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सोशल सर्विस, मैनेजमेंट, जर्नलिज्म, जनसंपर्क या एडमिनिस्ट्रेशन जैसे क्षेत्रों में विशेष अनुभव रखने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी गई। अब 26 मार्च को नया रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस में सुबह 11 बजे से साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें तीन अलग-अलग स्लॉट में 33 आवेदकों के इंटरव्यू लिए जाएंगे।

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मुख्य सचिव अमिताभ जैन, जो अब तक राज्य प्रशासन के सर्वोच्च पद पर आसीन रहे हैं, मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर चयनित होते हैं या नहीं। साथ ही पूर्व डीजीपी अशोक जुनेजा, पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी, और पूर्व आईएएस अमृत खलको जैसे दिग्गजों के बीच यह मुकाबला किस ओर रुख करता है, यह निर्णय 26 मार्च को इंटरव्यू के बाद संभावित रूप से तय हो सकता है।

अब पूरा राज्य यह देखने के लिए उत्सुक है कि मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) का ताज किसके सिर सजेगा।

Jay Johar

The News Related To The News Engaged In The Jay Johar Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Related Posts

कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का अंत, पुलिस मुठभेड़ में ढेर

रायपुर (छत्तीसगढ़)/पलामू (झारखंड) । झारखंड और छत्तीसगढ़ के व्यापारियों, बिल्डरों और कोल कारोबारियों में दहशत का पर्याय बन चुके कुख्यात गैंगस्टर अमन साव उर्फ अमन साहू को मंगलवार सुबह झारखंड…

राजधानी रायपुर की कथित समाजसेवी ममता शर्मा और उसके पति संजय शर्मा पर धोखाधड़ी व गाड़ी छीनने का गंभीर मामला दर्ज।

रायपुर । खुद को समाजसेवी बताने वाली ममता शर्मा और उसके पति संजय शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी, गाली-गलौज, धमकी और गाड़ी हड़पने का गंभीर मामला दर्ज किया गया है। फरियादी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

छत्तीसगढ़: भिलाई में पशु क्रूरता के विरोध में पत्रकार पर शिक्षक का हमला… चौकी में FIR दर्ज, गिरफ्तारी का इंतजार

छत्तीसगढ़: भिलाई में पशु क्रूरता के विरोध में पत्रकार पर शिक्षक का हमला… चौकी में FIR दर्ज, गिरफ्तारी का इंतजार

कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का अंत, पुलिस मुठभेड़ में ढेर

कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का अंत, पुलिस मुठभेड़ में ढेर

मुख्य सूचना आयुक्त के चयन की अंतिम परीक्षा 26 मार्च को, राज्य के मुख्य सचिव सहित 33 दिग्गज मैदान में

मुख्य सूचना आयुक्त के चयन की अंतिम परीक्षा 26 मार्च को, राज्य के मुख्य सचिव सहित 33 दिग्गज मैदान में

उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार।

उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार।

विष्णु देव साय के सुशासन वाला बजट प्रदेश को बनाएगा विकसित राज्य: रत्नावली कौशल

विष्णु देव साय के सुशासन वाला बजट प्रदेश को बनाएगा विकसित राज्य: रत्नावली कौशल

पूर्व मंत्री मोहम्मद बशीर खान की बहु आयशा ने नगर पालिका उपाध्यक्ष के लिए पेश की अपनी दावेदारी

पूर्व मंत्री मोहम्मद बशीर खान की बहु आयशा ने नगर पालिका उपाध्यक्ष के लिए पेश की अपनी दावेदारी