Home हमर छत्तीसगढ़ mahasamund : डॉ. सम्पत अग्रवाल के प्रथम नगर आगमन पर गाजे-बाजे, आतिबाजी...

mahasamund : डॉ. सम्पत अग्रवाल के प्रथम नगर आगमन पर गाजे-बाजे, आतिबाजी करते फूलमालाओं से किया भव्य स्वागत

48
0

महासमुंद @ मनीष सरवैया। बसना नगर के डॉ संपत अग्रवाल द्वारा नर सेवा नारायण के उद्देश्य लेकर समाज सेवा के क्षेत्र में ऐसा कार्य किया जिसकी सराहना छत्तीसगढ़ नही बल्कि देश विदेशों में होने लगी जिसके कारण समाज सेवा के क्षेत्र गोल्ड मेडल एवं राजनीति विज्ञान में डॉक्टर की मानक उपाधि से थियोफनी विश्वविद्यालय दिल्ली द्वारा दीक्षांत समारोह सम्मानित किया गया। जिनका प्रथम बसना नगर आगमन पर क्षेत्रवासियों, नगरवासियों एवं नीलांचल सेवा समिति के सदस्यों ने शहीद वीर नारायण सिंह चौक में गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी करते जोरदार स्वागत करते हुये फूल मालाओं एवं शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया।

यही नही नगर वासियों ने अन्य चौक-चौराहों एवं घरों के सामने आरती कर चंदन-वंदन लगाकर श्रीफल गमछा पहनाकर आत्मीयता से स्वागत किया। वही नीलांचल सेवा समिति के सदस्यों ने नीलांचल भवन में लड्डूओं से तौल मिठाई तौलकर स्वागत किया। मानक उपाधि लेने के बाद प्रथम गृह नगर बसना आगमन डॉ संपत अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये सब आपके प्यार, साथ, सहयोग प्रतिफल है मैंने नीलांचल सेवा समिति की स्थापना कर क्षेत्र की जनता के सेवा का एक सपना देखा था जो बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद और आप लोगों के कदम से कदम मिलाकर चलने से संभव हो रहा है। अब हमें नये ऊर्जा के साथ सबके साथ मिलकर नीलांचल सेवा समिति को बहुत आगे ले जाना है। ये सम्मान मुझे नही बल्कि ये सम्मान आप लोगों को मिला है जो प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से मुझसे जुड़े हुये है।

मेरी इच्छा है कि नीलांचल सेवा समिति में बसना विधानसभा के हर एक परिवार, हर लोग, बच्चे, बूढ़े, युवा एवं महिलाएं जुड़े जो हम एक परिवार की भांति आपस में मिलजुल कर एक दूसरे के सुख-दुख का हिस्सा बन सकें। इस दौरान उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल, जय नारायण अग्रवाल, जयंती अग्रवाल, शीत गुप्ता, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, कामेश बंजारा, विक्की सलूजा, सोनू छाबड़ा, उत्तर पटेल, उपेंद्र साव,चमरा स्वर्णकार, संतोष मांझी, उद्धव पटेल सहित बड़ी संख्या में नीलांचल सेवा समिति के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here