Home अपराध mahasamund : घर में खड़ी कार की डिक्की से 9 लाख 20...

mahasamund : घर में खड़ी कार की डिक्की से 9 लाख 20 हजार रुपए से भरा बैग पार

186
0

महासमुंद@ मनीष सरवैया। घर के आंगन में खड़ी कार की डिक्की से ₹9 लाख20 हजार रुपए से भरे थैले को पार कर उठाई गिरी की घटना को अंजाम दिया गया है घटना की सूचना मिलने के बाद पिथौरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं

पिथौरा शहर से लगे ग्राम लहरौद के कर्मचारी कॉलोनी वार्ड नंबर 8 में निवासरत एक राइस मिलर के घर के सामने खड़े कार में रखे ₹920000 के थैले को कार के कांच को तोड़कर उठाई गिरी की घटना को अंजाम दिया गया है । बताया जा रहा है कि घटना आज प्रात करीब 11:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिथौरा शहर से लगे ग्राम लहरौद के कर्मचारी कॉलोनी वार्ड नंबर 8 में निवासरत हरिओम राइस मिल के संचालक बोधी राम चौधरी का पुत्र पप्पू चौधरी आज पिथौरा के भारतीय स्टेट बैंक से 9 लाख 50 हजार रुपए निकाला था, जिसमें से ₹30000 को अपने जेब में रख लिया था शेष राशि को एक थैले में भरकर कार की डिक्की में रख कर वापस अपने घर लौटा था तथा कार को अपने घर के पास में खड़ा कर मोटरसाइकिल की चाबी लेने ऊपरी मंजिल पर गया था चाबी लेकर वापस लौटने पर कार का कांच टूटा पाया गया और डिक्की में रखा बैग भी नदारद पाया गया बाद में इसकी जानकारी पिथौरा पुलिस को दी गई और घटना की सूचना मिलने के बाद टीआई गोपाल धुर्वे एवं एसडीओपी विनोद मिंज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल में जुट गई है ।

बहरहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं साइबर सेल की टीम भी मौके पर पहुंचकर आसपास में लगे सीसी कैमरे को खंगालने में जुटे हुए हैं पुलिस प्रशासन को अंदेशा है कि अज्ञात तत्वों के द्वारा उसे बैंक सही पीछा करते हुए घटनास्थल तक पहुंचे हैं तथा घटना को अंजाम दिए हैं लिहाजा सीसी कैमरों के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास पुलिस कर रही है । घटनास्थल के पास एक भवन निर्माण में काम कर रहे मजदूरों के द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर आसपास लगे सीसी कैमरे को खंगाला गया तो 1 पल्सर मोटरसाइकिल में सवार दो लोगों को बैंक से घर जाते वक्त कार का पीछा करते देखा जा रहा है जिससे पुलिस को अनुमान है कि पल्सर सवार दो युवकों के द्वारा ही उक्त घटना को अंजाम दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here