Home हमर छत्तीसगढ़ Raipur : कोटा में मना साईं दरबार का 15वां वार्षिक उत्सव, पूजा,...

Raipur : कोटा में मना साईं दरबार का 15वां वार्षिक उत्सव, पूजा, हवन और महाभण्डारा के साथ समापन

10
0

रायपुर। राजधानी के कोटा कॉलोनी स्थित साईं दरबार में 15 वा वार्षिक उत्सव 8 मई से शरू हुआ है। उत्सव का समापन 10 मई को पूजा, हवन, और दोपहर को महाभण्डारा और शाम को भजन संध्या के बाद रात्रि बाबा जी का शेज आरती के साथ समापन हुआ। इस विशेष कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में पद्मश्री मदन चौहान,दादा (साई मंदिर कुम्हारी), विकास उपाध्याय (सांसदीय सचिव – विधयाक), नवीन जाधव ,हेच के जाधव,दिलीप नामपल्लीवार,समीर पल,महेंद्र चौहान,अप्पा खरे एवं कोटा कॉलोनी के सभी गणमान्य नागरिक शामिल हुए।यह जानकारी साईं समिति के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here