Home मनोरंजन chhattisgarh : मई माह में छत्तीसगढ़ी फिल्म सिंदूर का सेकंड शेड्यूल होगा...

chhattisgarh : मई माह में छत्तीसगढ़ी फिल्म सिंदूर का सेकंड शेड्यूल होगा स्टार्ट

105
0

रायपुर। निर्माता के .के साहू श्री और प्रेम कीर्तन शिवरीनारायण के बैनर तले परिवारिक रोमांटिक छत्तीसगढ़ी फिल्म लगभग 90 प्रतिशत शूट हो चुकी है। ,”सिंदूर” फिल्म का सेकंड शेड्यूल की तैयारी मई माह से शुरू होने की सम्भावना है,

ज्ञात रहे विगत माह में बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म “सिंदूर “का मुहूर्त लवन ( बलौदाबाजार ) में किया गया था । मुहूर्त की चर्चा छालीवुड इंडस्ट्रीज में बड़े जोड़े शोर से सोशल मीडिया में सुर्खिया बटोर चुकी है। सिंदूर का सेकंड व फिल्म के शूटिंग का अंतिम चरण होना है , संभवतः 2022 के अंत तक यह फिल्म दर्शको को बड़े परदे में देखने को मिलेगी l

इस फिल्म की खूबी यह फिल्म कि हर वर्ग के दर्शकों महिला, पुरुष,बच्चे व बुजुर्ग वर्ग को ध्यान रख बनाई जा रही है, गीत-संगीत पक्छ कर्णप्रिय बनाया गया है. वहीं फिल्म परिवारिक ड्रामा के साथ फिल्मी में कामेडी , रोमांस इमोशन के अलावा एक्शन तड़का दिखेगी । इस फिल्म की शूटिंग लवन, अहिल्दा, बलौदाबजार, कोरबा, तथा रायपुर के खूबसूरत स्थानों में की गई है , फिल्म में लीड रोल नवोदित अभिनेता अजय साहू , नवोदित अभिनेत्री अनीता बरेठ, सेकंड लीड नवोदित अभिनेता जागेश वर्मा तथा सेकंड लीड नवोदित अभिनेत्री रूपा चौधरी है l

छत्तीसगढ़ी फिल्मो के मशहूर हास्य अभिनेता कॉमेडी किंग हेमलाल कौशल, पक्लू 85, रंजीत साहू , कुलदीप श्रीवास, संजीव यादव, और सह-अभिनेत्री में अंजू बेबी, नम्रता देशमुख, पूजा टांडेकर बेहतरी अभिनय देखने को मिलेगा । चरित्र वरिष्ठ अभिनेता प्रदीप शर्मा, धर्मेंद्र चौबे, राजेश वाघमारे और चरित्र अभिनेत्री में कचरा बोदरा फेम उपासना वैष्णव, लता राही, दिशा फेकर, पिंकी साहू अपने अभिनय का जोहर दिखाएंगे l फिल्म के मुख्य खलनायक हैं अजय पटेल । अभिनेत्री श्रुति सिंह ने जबरदस्त डांस करते दिखाई देंगी आईटम सांग में।

लेखक-निर्देशक राजेश तिवारी, सह- निर्देशिका अनुपमा मनहर , फिल्म को बहुत ही सुंदर फिल्मांकन किया है फिल्म मे एक्शन राज ठाकुर एवं फाईट मास्टर संजू का जबरदस्त फाइट सिन देखते बनेगा , इस फिल्म में म्यूजिक डायरेक्टर नवीन साहू जी का है , गीत-संगीत में अपने मधुर स्वर से सजाया है – सुनील सोनी, अल्का चंद्राकर, अनुराग शर्मा,अनुपमा मिश्रा, श्रद्धा मंडल, नवीन साहू, कंचन जोशी ने कोरियोग्राफर छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार डांस मास्टर निशांत उपाध्याय,चंदन दीप और बाबा बघेल जी का है, मुख्य कॉमेडी विलन में मोहन चौहान है,शानदार मैकअप प्रवीण सिंह ने किया है, लाईट का काम देपक ने संभाली है, फिल्म में प्रोडक्शन की जिम्मेदारी युवराज साहू ने संभाल रखी है, इस फिल्म के सुंदर ड्रेस डिजाईन महिमा साहू ने कि है, तथा इस फिल्म के पी आर ओ दिलीप नामपल्लीवार है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here