Home मनोरंजन chhattisgarh : लम्बे अंतराल के बाद निर्माता रॉकी दासवानी ले कर आ...

chhattisgarh : लम्बे अंतराल के बाद निर्माता रॉकी दासवानी ले कर आ रहे मल्टीस्टारर मूवी

10
0

रायपुर। (chhattisgarh ) मशहूर निर्माता रॉकी दासवानी जिन्होंने मया, टूरा रिक्शावाला, लैला टिपटाप छैला अंगूठा छाप और महूँ कुँवारा तहूँ कुँवारी जैसी सुपरहिट फिल्मों की सौगात छत्तीसगढ़ी सिनेमा को दी है, अब एक और नया शाहकार फैन्स के लिए लेकर आने वाले हैं. खबरों की खबर यह है कि वो इस बार मल्टीस्टारर फिल्म लेकर आने वाले हैं, जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. इसमें कौन-कौन से स्टार्स दिखाई देंगे इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन इसे लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं,

सुपरस्टार अनुज शर्मा, प्रकाश अवस्थी, करण खान, मन कुरैशी और दिलेश और आकाश सोनी के नामों की चर्चा जोरों पर है पर इसमें किस-किस को अवसर मिल रहा है, इसका खुलासा अभी रॉकी दासवानी ने नहीं किया है, (chhattisgarh )अब फैन्स को इसका इंतजार बेसब्री से है. फिल्म पीआरओ दिलीप नामपल्लीवार से संछिप्त चर्चा में रॉकी ने बताया कहानी पर तेजी से काम चालू है और जल्द ही इसे कंपलीट कर लेंगे. हर बार की तरह ये फिल्म भी इंटरटेनर होगी, यह तय है. अभिनेत्रियों से चर्चा शुरू हो गई है और जल्द ही इसका नाम सामने आएगा. उन्होंने एक बात और कही कि इस बार फिल्म का तकनीकी पक्ष काफी मजबूत रहेगा और संगीत भी मधुर होगा.

(chhattisgarh ) अब देखना यह है कि यह फिल्म कब शुरू होती है. इसका इंतजार दर्शकों को जरूर रहेगा. इसके पहले भी उन्होंने जितनी फिल्में बनाई हैं उसने तहलका मचाया है अब इस फिल्म से लोगों की उम्मीदें भी ज्यादा होंगी. अब तो कोरोना की पाबंदियां भी हट गई हैं और यहां की फिल्मों को दर्शकों का रिस्पांस भी अच्छा मिल रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here