Home खेल chhattisgarh : रात्रिकालीन बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न, भिलाई को मिला पहला स्थान

chhattisgarh : रात्रिकालीन बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न, भिलाई को मिला पहला स्थान

49
0

पंडरिया। स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित रात्रिकालीन बैडमिंटन प्रतियोगिता दूसरा वर्ष आयोजित किया गया। जनवरी में कोविड के बढ़ते मामलों के कारण स्थगित किया गया था, इस आयोजन को पुनः प्रारंभ किया गया, जिसमें अलग अलग जगहों से टीमों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन में भिलाई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर मुंगेली की टीम रही। तीसरे और चौथे स्थान पर कवर्धा और वनांचल की टीम कुई कुकदूर रही।

नगर के व्यापारी गुरुरनानक रेडीमेड के संचालक ने प्रथम स्थान, आयोजक समिति के सलाहकार व पटवारी सन्दीप ठाकुर ने द्वितीय पुरस्कार, सींग मेडिकल संचालक ने तीसरा इनाम चौथा आयोजक समिति प्रमुख तेजप्रकाश तिवारी ने किया बेस्ट टीम को आवर्ड आयोजक सलाहकार रविप्रताप राज द्वारा दिया गया । वहीं मोमेंटो राणीसती फोटो स्टेट ने किया तथा अन्य सहयोगी छाबड़ा मोबाइल,राजपूत टेंट हाउस,सींग मेडिकल, रोहित पाठक ,सुहानी कलेक्शन द्वारा इस कार्यक्रम हेतु विशेष सहयोग किया गया।

आयोजक समिति के प्रमुख सुमित तिवारी ने बताया कि यह आयोजन दूसरा वर्ष सभी सहयोगी और समिति के साथियों के सहयोग से सफलता पुर्वक सम्पन्न हुआ। हमारे हर बार ऐसे आयोजन में नगर के सभी वरिष्ठ व युवा मिलकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर इनाम का वितरण करते है। पुनः नगर वासियों ने इनाम वितरण किया, महामाया सांस्कृतिक यूथ फाउंडेशन के माध्यम से इस प्रकार के आयोजन हम कराते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here