Home मनोरंजन Raipur: छत्तीसगढ़ी गीत ‘प्रेम कहानी’ का किया गया शानदार प्रीमियर

Raipur: छत्तीसगढ़ी गीत ‘प्रेम कहानी’ का किया गया शानदार प्रीमियर

152
0

रायपुर। (Raipur) प्रेम के इस पवित्र महीने मैं आज पी टी एफ स्टूडियो द्वारा अपने नये गीत प्रेम कहानी का प्रीमियर किया गया| प्रेम के मार्मिक महत्व को बयाँ करता ये गीत एक अलग ही कहानी बयां करता है| इस गीत के प्रीमियर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री योगेश अग्रवाल जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मन को एक अलग ही सुकून देता ये गीत तुषार सोलंकी द्वारा गाया गया हैं और गायिका के रूप में मोनिका वर्मा ने अपनी आवाज दी है। इस मधुर गीत को तुषार सोलंकी ने लिखा एवं कंपोज भी किया है। इस गीत में अभिनय किया है (Raipur) भारत की पहली ट्रांस ब्यूटी कवीन वीणा सेंद्रे और जयेश कामवरपू जी ने। इसका फिल्मांकन् किया है पुष्कर साहू ने और क्रियेटिव डायरेक्टर रहे सुमीत बसाईवाला। मेक-अप की कमान् सम्हाली श्रीवा तिवारी ने। गीतिका देवदास विवेक पाठक पंकज साहू तनुज भंवर सहयोगी टीम के रूप में मौजूद रहे।

इस गीत का आंनद 10.02.2022 गुरुवार को सुबह 10 बजे से ptf स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर लिया जा सकेगा, (Raipur) प्रीमियर के इस शानदार मौके पर छत्तीसगढ़ के कई प्रसिद्ध यूट्यूबर व सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर् जैसे काजल श्रीवास अमृता कुशवाहा व दीपक साहू और पी टी एफ स्टूडियो की पुरी टीम मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here