सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के बीच की केमेस्ट्री इन दिनों बॉलीवुड और उनके फैंस के बीच चर्चा में है। दोनों के बीच क्या चल रहा है ये तो अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है लेकिन इंस्टाग्राम (Instagram) में लाईव के दौरान सिध्दार्थ की एंट्री और अपने एकाउंट पर कियारा को खास नाम देना फैंस के बीच कौतुलहल का विषय बना हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों स्टार के बीच इन दिनों खास केमेस्ट्री देखी जा रही है। इस साल कई मौकों पर दोनों को एक साथ डिनर डेट पर जाते हुए देखा गया। वहीं हाल के दिनों में दोनों की सोशल मीडिया एक्टिविटी ने भी इस अफवाह को और हवा दी।

कुछ दिनों पहले कियारा (Kiara Advani) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर फैंस के साथ एक लाइव सेशन किया था। इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने भी बीच में छोटी सी एंट्री मारी थी। सिद्धार्थ ने कियारा की तारीफ करते हुए कहा कि वो खूबरसूत लग रही हैं और साथ ही उनसे अपनी फिल्म ‘मरजावां’ देखने को भी कहा। कियारा ने भी सिद्धार्थ को शुक्रिया कहा।

बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती। इस बार सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट में
कियारा को लेकर एक बेहद खास शब्द का इस्तेमाल किया।
इंस्टा पर ‘Ask Me Anything’ सेशन के दौरान एक फैन से सिद्धार्थ से कियारा के संबंध में
कोई एक शब्द में बताने को कहा।
इसके जवाब में सिद्धार्थ ने लिखा- ‘शेरशाह’
हालांकि इससे दोनों के रिश्ते के बारे में कोई खास हिंट नहीं मिलता,
क्योंकि दोनों फिल्म ‘शेरशाह’ में एक साथ काम कर रहे हैं।
फिलहाल तो दोनों में से किसी ने भी रिश्ते की खबरों को न तो सही ठहराया है और न ही
इंकार किया है।